प्रयागराज में चुनावी जनसभा करने आये अमित शाह ने कहा गांधी परिवार का 55 साल और बुवा बाबूवा के 25 साल पर भारी है मोदी जी का 5 साल का कार्यकाल, अमित शाह प्रयागराज bjp उम्मीदवार के समर्थन में bjp के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने की जन सभा अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी के परिवार ने 55 साल राज किया और बुवा बबुआ ने 25 साल यू पी में शासन किया और नरेंद्र मोदी ने केवल 5 साल देश मे शासन किया तो 25 और 55 साल पर मोदी जी के 5 साल भारी है ये मोदी मोदी का नारा लगता है ये सिर्फ नारा नही बल्कि 125 करोड़ जनता का आशीर्वाद है अमित शाह ने कहा कि मोदी जी काम के प्रति इतना समर्पितं है कि उन्होंने कभी छुट्टी नही ली लेकिन राहुल गांधी छुट्टी मनाने के लिए विदेश भाग जाते है और उनको उनकी माँ खोजति रह जाती है कि मेरा बेटा कहा है । राहुल,अखिलेश और मायावती पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग आतंकियो के साथ ईलू ईलू करते है।अमित शाह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के लिए बीजेपी को वोट करे।
प्रयागराज से दा इंडियन ओपिनियन के लिए मनीष वर्मा की रिपोर्ट