प्रयागराज में हैवानियत, महिला और दो बच्चों को परिजनों ने जिंदा जलाया, प्रयागराज से द इंडियन ओपिनियन के लिए मनीष वर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के कपूर का पूरा गांव में में दिल दहलाने वाली घटना ।
प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र में एक महिला को उसके पति व ससुर ने आग लगाकर हत्या कर दी इंसानियत की दरिंदगी तो उस समय नजर आई जब ग्रामीणों व पुलिस वालों ने कमरे के अंदर का नजारा देखा जहां पर एक महिला सहित दो बच्चे पूरी तरह से जले व मृत अवस्था में पाए गए दोनों बच्चों के शव बक्से के अंदर आग में जिंदा जले हुए मिले
इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई
मायके वालों ने हत्या का आरोप महिला के पति व ससुर पर लगाया है घटना की जानकारी मायके वालों को हुई तो मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची घर के अंदर जाकर देखा तो महिला जलकर मृत पड़ी थी और दो बच्चे बॉक्स में जले पड़े थे मायके वाले घटना को देख कर हंगामा करने लगे इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली है ।
वहीं पर मायके वालों ने आरोप लगाया है कि महिला के पति व ससुर अक्सर महिला को दहेज के लिए मारते पीटते थे
द इंडियन ओपिनियन के लिए इलाहाबाद से मनीष वर्मा की रिपोर्ट