
जनपद बहराइच में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक मनाए जाने वाला टीका उत्सव कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी बहराइच शंभू कुमार ने मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर रविवार को फीता काटकर उत्सव का शुभारंभ किया।
आपको बताते चलें कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा एवं आवाहन पर आयोजित हो रहे विशेष टीकाकरण अभियान प्रदेश सरकार द्वारा 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 2021 टीका उत्सव मनाया जा रहा है।

जिसको लेकर जिलाधिकारी बहराइच शंभू कुमार ने मेडिकल कॉलेज में रविवार को पहुंचकर फीता काटकर उत्सव का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएमओ बहराइच डॉक्टर राजेश मोहन श्रीवास्तव मौजूद रहें।
आपको बता दें कि जनपद बहराइच में जिलाधिकारी शंभू कुमार के मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर सीएमओ ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर संबंधित अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – आरडी अवस्थी