
बाराबंकी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सतरिख नगर इकाई द्वारा मिशन ऑक्सीजन के अंतर्गत गुरुवार को हरख ब्लाक के ग्राम दियानत नगर में वट सावित्री व्रत के अवसर पर बरगद के पौधे रोपे गए ।

एबीवीपी राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत सह संयोजक, कवि समाजसेवी सीताकान्त मिश्र स्वयम्भू ने बताया की भारतीय संस्कृति में सौभाग्यवती महिलाएं वट वृक्ष का पूजन करती रही हैं । जो ऑक्सीजन एक अच्छा स्रोत होने के साथ औषधीय गुणों से भी सम्पन्न है । आज शहरों में बरगद के पौधों के अभाव में महिलाएं बरगद के वृक्ष की डाल का पूजन करने को विवश है , यदि आज हमने बरगद के पौधों का रोपण व संरक्षण न किया तो कुछ वर्षों बाद बड़ी भयावह स्थित होगी ।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बाबुरिहा के प्रधानाचार्य कन्हैयालाल मिश्र, आचार्य रविकान्त , अनुज सिंह , सचिन , परितोष आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मोहित शुक्ला