*बाराबंकी: जिलाधिकारी आदर्श सिंह ने किया बुढ़वल चीनी मिल का स्थलीय निरीक्षण THE INDIAN OPINION*



करीब 20 वर्ष पूर्व शासन के निर्देश पर बंद हुई थी बुढवल चीनी मिल,,वर्षों से बन्द पड़ी बुढ़वल चीनी मिल की भूमि पर किसानों ने जमाया कब्जा,, जिलाधिकारी ने चीनी मिल की जमीन किसानों से कब्जामुक्त कराने का निर्देश उपजिलाधिकारी रामनगर को दिया।

बाराबंकी। जिलाधिकारी बाराबंकी आदर्श सिंह ने किया बुढ़वल चीनी मिल का स्थलीय निरीक्षण तहसील रामनगर स्थित बुढ़वल चीनी मिल में भूमि का स्थलीय निरीक्षण जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह व मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम ने किया।

स्थलीय निरीक्षण के दौरान बताया गया कि बुढ़वल चीनी मिल बन्द चल रही, उस पर 15 से 20 वर्षाे से किसानों ने कब्जा कर रखा है।
शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में बन्द पड़़ी हुई बुढ़वल की चीनी मिल की भूमि को किसानों से कब्जामुक्त कराने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी रामनगर को जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी रामनगर और उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – देवव्रत शर्मा