*तालाबों की जमीन पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा – डाॅ0आदर्श सिंह THE INDIAN OPINION*

बाराबंकी । जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह ने जनता दर्शन में प्राप्त शिकायत के आधार पर आज दोपहर में सतरिख अन्तर्गत तालाबों एवं सतरिख थाने की बाउण्ड्रीवाल की वर्तमान स्थिति का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान तालाबों की संख्या की जानकारी ली। कम से कम उन्होंने कहा कि दोबारा शिकायत नहीं आनी चाहिए कि कब्जा हुआ है।

सतरिख थाना में थाने द्वारा जमीन अधिकृत करने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि जितना रकबा थाने के हिस्से में है वही लिया जाये, किसी की जमीन को किसी के भी द्वारा कब्जा करना बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान मौके पर सतरिख लेखपाल और तहसीलदार को बुलाकर जिलाधिकारी ने सतरिख के अन्तर्गत आने वाले थाने के करीब के दोनों गांवो के तालाबों की विस्तृत जानकारी अतिशीघ्र उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने थाने की बाउण्ड्रीवाल का कार्य पूरा न होने पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए अतिशीघ्र बाउण्ड्रीवाल का कार्य पूरा कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को दिशा निर्देश दिये।

रिपोर्ट – देवव्रत शर्मा