बाराबंकी। हैदरगढ़ ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगलवार पर क्षेत्र के ग्राम बुढ़नापुर में ग्रामवासियों के द्वारा तथा बैजनाथ किसान इंटर कालेज, मंगलपुर में प्रबंधक के निर्देश व बी.एड विभागाध्यक्ष आशुतोष वर्मा की देख रेख में भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
सुबह हनुमान जी की पूजा से शुरू हुआ भंडारा देर शाम तक चलता रहा।
पिछले सप्ताह कोरोना कफ्रर्यू में ढील के बाद विद्यालय की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया।
इस दौरान प्रसाद ग्रहण करने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खड़ा किया गया। प्रसाद वितरण में सेवा दे रही श्रद्धालुओं ने मास्क के प्रयोग पर विशेष ध्यान दिया। और उक्त अवसर पर एमएलसी रामपाल वर्मा मोतीलाल मिश्र,दीपक मिश्रा, ऋषि पटेल, राजेंद्र यादव, दुर्गेश मिश्र, अनुज पाण्डेय, कुलदीप मिश्र, पुनीत पाण्डेय, दीपू पाल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-शोभित मिश्रा