*बाराबंकी बदोसराय थाना क्षेत्र के कोटवाधाम चौराहे पर पुलिस विभाग कि डायल हंड्रेड जीप ने बाइक सवार को मारी जोरदार टककर ,भिड़ंत इतनी जोरदार की बाइक के साथ-साथ यूपी 100 जीप भी हुई दुर्घटना ग्रसित, मौके पर यूपी हंड्रेड के कांस्टेबल और एसआई हुए फरार बाइक सवार गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों ने डायल 100 जीप को घेरा| स्थानीय लोगों ने घायल को पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरौलीगौसपुर |मौके पर टिकैतनगर वह बदोसराय की फोर्स तैनात|
रिपोर्ट लक्ष्मण तिवारी