बाराबंकी शराब कांड: अखिलेश ने योगी की मुआवजा नीति पर उठाए सवाल..
पिछले दिनों बाराबंकी के चर्चित जहरीली शराब कांड में मारे गए लोगों के परिवार से मिलने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंचे रानीगंज गांव में जैसे ही अखिलेश का काफिला पहुंचा लोगों की भीड़ उनकी ओर दौड़ पड़ी उनके साथ पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप पूर्व मंत्री राकेश वर्मा और सदस्य विधान परिषद राजेश यादव राजू भी मौजूद थे अखिलेश ने दुखी परिवार के लोगों से मुलाकात की उन्हें सहानुभूति प्रदर्शित करते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार से दुखी परिवार वालों के लिए समुचित मुआवजा और दोषियों के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच और कार्रवाई की मांग की पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की विफलता है कि लाइसेंसी सरकारी दुकानों से जहरीली शराब बेची जा रही थी जिसका सेवन करने से बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गवाई अखिलेश यादव ने इस बात पर असंतोष जताया कि मृतकों के परिजनों को मात्र दो ₹200000 मुआवजा दिया गया है उन्होंने कहा जब यह स्पष्ट है कि सरकारी तंत्र की लापरवाही से इन गरीबों की मौत हुई है तो इनके परिजनों को कम से कम 20 20 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएl
गौरतलब है कि पिछले दिनों बाराबंकी के रानीगंज इलाके में जहरीली शराब पीने से 2 दर्जन से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई थीl