“बेटी” के लिए कांग्रेसियो ने चलाया हस्त्ताक्षर अभियान.!


प्रयागराज: उन्नाव की बलात्कार पीड़ित बेटी को न्याय दिलाने के लिये कांग्रेसियो ने अब जनसमर्थन जुटाने के लिये हस्त्ताक्षर अभियान का सहारा लिया, पुराने शहर के खुल्दाबाद चौराहे पर शहर अध्यक्ष नफीस अनवर और महासचिव हसीब अहमद की अगुवाई में हस्त्ताक्षर अभियान चलाकर जनसमर्थन जुटाने का प्रयास किया गया हालाकि बड़ी संख्या में महिलाओं बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी दर्ज कराई,

अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष अरशद अली ने उन्नाव की बेटी के लिये अल्पसंख्यक समुदाय से आगे आने की अपील की, सलोरी में अभ्यर्थियों के बीच कांग्रेसियो ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर युवाओं से पीड़ित बेटी के लिये कांग्रेस के इस अभियान में शामिल होने की मांग की, सलोरी में अमित परमार, महेश सिंह, सुशील तिवारी द्वारा अभियान का आयोजन किया गया.!

इस मौके पर: शकील अहमद, जावेद अख्तर, रोहन सिंह, मो०शाहिद, मो०हसीन, रिंकू तिवारी, सिराज अहमद आदि लोग शामिल हुए ।।

मो. अफज़ाल
प्रयागराज