*मुख्तार अंसारी के खास माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा .. जिस्म से निकली 20 साल पुरानी गोली ..हत्या के समय मारी गई एक भी गोली जिस्म में नहीं मिली …जेल में मुन्ना बजरंगी के मारी गई थी पिस्टल से 10 गोलियां.. लेकिन जिस्म से नहीं बरामद हुई पिस्टल की एक भी गोली.. 20 साल पहले हुए एनकाउंटर की गोली थी जिस्म में मौजूद ..पोस्टमार्टम के दौरान निकाली गई 20 साल पुरानी गोली जिसे बजरंगी किए हुए था आपने जिस में कैद …”द इंडियन ओपिनियन” में मोहम्मद शकील की रिपोर्ट*

मुन्ना बजरंगी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, बॉडी में नहीं मिली एक भी गोली…..
यूपी की बागपत जेल में सोमवार को मफिया मुन्ना बजरंगी की ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद जब पोस्टमार्टम हुआ तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. घटना के बाद फोरेंसिक टीम ने मौके से 10 खोखे बरामद किए, लेकिन बजरंगी के शरीर में एक भी गोली नहीं मिली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पिस्टल से गोली नजदीक से मारी गई. इस कारण सभी गोलियां शरीर को छेदते हुए पार निकल गई
लेकिन
*तीन डॉक्टरों के पैनल को मुन्ना के शरीर से 20 साल पुराने एनकाउंटर की लगी एक गोली मिली*