मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रयागराज में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा की पहले 100 दिन , परिश्रम, परफॉर्मेंस और परिणाम से भरपूर रहे है। अब तक लिए गया हर फैसला देश और देशवासियों के सरोकार को समर्पित है ।
यही नही मुख्तार अब्बास नकवी ने ये भी कहा की कुप्रथा के खात्मे का तीन तलाक कानून हो या असम्भव कहा जाने वाला 370 और 35a को खत्म किये जाने का फैसला भी मोदी सरकार ने लिया। जन कल्याण योजना आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 16,085 अस्पतालों को शामिल किया गया।अब तक 40 लाख से अधिक लोगो को आयुष्मान भारत का लाभ मिला है।
प्रधानमंत्री मोदी के तारीफ करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा की इस्लामी देशों के साथ मोदी जी का जबरदस्त दोस्ताना रिश्ता,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सऊदी अरब , संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, अफ़ग़ानिस्तान जैसे देशों द्वारा अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाना इसकी एक झलक है। पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्तार अब्बास नकवी के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता भी मौजूद रहे।
रेपोरी – मनीष वर्मा, प्रयागराज