*लखनऊ की 2 दबंग शिक्षिकाओं ने विभागीय नियमों की कर डाली ऐसी की तैसी ,पढ़ाने के बजाय स्कूल में करती है मनमानी ,बेरोजगार पति पत्नियों के साथ जाते हैं स्कूल बच्चों के सामने स्कूल में बैठकर खेलते हैं मोबाइल गेम ,मुख्यमंत्री DM और बीएसए से ग्रामीणों ने की शिकायत…*


रिपोर्ट आदित्य यादव
लखनऊ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुजफ्फरनगर घुसवल कि 2 शिक्षकों ने तो कमाल ही कर दिया यहां पर कुछ बालिकाओं द्वारा व ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई है कि शिक्षिका गीता कुरील व खलदा सुलतान दोनों शिक्षिका सदैव अपने पतियों के साथ विद्यालय आती है, और स्कूल समय में इन दोनों के पति के स्कूल के बरामदे में कुसी डाल के बैठते हैं ,और मोबाइल पर वीडियो देखते हैं

वही तेज आवाज स्पीकर पर मोबाइल करके जोर-जोर से बात करते हैं । हर बरामदे में चहल कदमी करते रहते हैं जिस परेशान हो कर विद्यालय की छात्राओं ने कई बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से व ग्रामीणों से की परंतु कोई असर ना दिखा प्राथमिक अध्यापक गीता कुरील के पति बच्चियों को गलत ढंग से देखता है या भी छात्राओं द्वारा कहा गया, जिससे बच्चियां असहज महसूस करती हैं ।

वर्तमान समय में विद्यालय की स्थिति बहुत गंभीर है जिसको लेकर विद्यालय की छात्राओं की तरफ से शिकायत मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी समय बेसिक शिक्षा अधिकारी से की वही छात्राओं व अन्य अध्यापकों का कहना है, की इस कृत को देखते हुए विद्यालय की स्थिति दयनीय हो चुकी है । जिससे पढ़ाई करने में असुविधा होती है। पूरे प्रकरण की जांच कर दोनों शिक्षकों का तबादला कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।