लखनऊ
?ईओडब्लयू ने शुरू की कार्यवाई
?पॉवर कार्पोरेशन मुख्यालय शक्ति भवन द्वितीय तल पर EOW कर रही छानबीन।
?सीएम के निर्देशं के बाद भविष्य निधि घोटाले की जांच पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने अपने हाथ में ली है।
?ईओडब्ल्यू ने रविवार को शक्ति भवन पहुंचकर भविष्य निधि ट्रस्ट के कार्यालय का कमरा किया था सील
?शनिवार को गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी अधिकारी को भेजा गया जेल
?नामजद पॉवर कार्पोरेशन के तत्कालीन निदेशक (वित्त) सुधांशु द्विवेदी तथा तत्कालीन सचिव (ट्रस्ट) प्रवीण कुमार गुप्ता किया जा चुका है गिरफ्तार।
?Dig eow हीरालाल और sp शकिलुजम्मा की अगुवाई टीम की छापेमारी
?छापेमारी में eow के सभी विवेचक भी है साथ
?11 सदस्यीय eow की टीम पहुंची ट्रस्ट के दफ्तर