व्यापारी को बदमाशों से बचाने में शहीद,बहादुर कमलेश यादव के परिजनों की सरकार ने नहीं ली सुध, अखिलेश ने योगी सरकार पर लगाया जातिवाद का आरोपl द इंडियन ओपिनियन के लिए आलोक मिश्रा की रिपोर्ट

कमलेश तिवारी के साथ-साथ अब कमलेश यादव का भी मामला सुर्खियों में है l कमलेश तिवारी को तो पूरा देश जान चुका है ,कमलेश यादव प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस के रहने वाले वह बहादुर नौजवान थे जिन्होंने सिर्फ इंसानियत का फर्ज निभाते हुए अपनी जान गंवा दीl

दरअसल धनतेरस के दिन बनारस में एक सर्राफा व्यापारी को बदमाशों ने सुनसान इलाके में घेर लिया और उनसे पैसे और ज्वेलरी छीनकर भागने की कोशिश कर रहे थे l बदमाश सर्राफा व्यापारी को तमंचे के बल पर लूट रहे थे उसके साथ मारपीट कर रहे थे इतने में ही वहां से गुजर रहे ग्राम प्रधान साधु यादव के बेटे कमलेश यादव ने इंसानियत का फर्ज निभाते हुए बीच में हस्तक्षेप कर दियाl

कमलेश यादव भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे थे शरीर से तंदुरुस्त थे और अपने सामने अपराध होता देख उन से बर्दाश्त नहीं हुआ इसलिए वह बदमाशों से भिड़ गए इतना ही नहीं कमलेश ने सेना में भर्ती होने के पहले ही एक सैनिक का फर्ज निभाया एक रक्षक का फर्ज निभाया और सर्राफा व्यापारी की हिफाजत करते हुए बदमाशों से निहत्थे ही भिड़ गए l

उन्होंने बदमाशों को काबू में भी कर लिया लेकिन एक बदमाश ने पीछे से उनके ऊपर फायर कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई l इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने धनतेरस के दिन बनारस में उग्र प्रदर्शन किया था जिसमें एसएसपी वाराणसी आनंद कुलकर्णी घायल भी हो गए थेl

परिजनों को इस बात का मलाल है कि जिस बहादुर नौजवान ने इंसानियत के नाते बिना कोई स्वार्थ होते हुए भी हथियारबंद बदमाशों से निहत्थे मोर्चा ले लिया और अपनी जान गंवा कर कर सराफा व्यापारी की जान बचाई ,एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाया,सेना में भर्ती होने के सपने देखने वाला जवान एक सैनिक का फर्ज निभाते हुए शहीद हो गया ,उस नौजवान की शहादत का सरकार सम्मान नहीं कर रहीl

परिजनों और कमलेश के दोस्तों का कहना है कि कमलेश यादव मानवता का फर्ज निभाते हुए एक व्यापारी की हिफाजत करते हुए अपराधियों की गोली का शिकार हुए इसके बावजूद उन्हें राज्य सरकार के द्वारा समुचित सरकारी मदद नहीं दी गईl

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मामले में नाराजगी जताई है उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि कमलेश तिवारी के परिवार के साथ भी सरकार ने इंसाफ नहीं किया उन्हें भी समुचित मुआवजा नहीं दिया और अब बनारस में मारे गए कमलेश यादव के परिवार की भी सरकार मदद नहीं कर रही है l अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार में भाजपा के लोग उनके ऊपर जातिवाद का आरोप लगाते थे लेकिन अब भाजपा की सरकार में खुलेआम जातिवाद दिखाई पड़ रहा है lकमलेश यादव के मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ की सरकार को निशाने पर लिया है l

वीडियो में देखिए क्या कह रहे हैं अखिलेश यादवl

आलोक मिश्रा की रिपोर्ट