*संभल और सोनभद्र के बाद प्रयागराज में अपराधियों का तांडव, सरकार को चुनौती द इंडियन ओपिनियन के लिए प्रयागराज से मनीष वर्मा की रिपोर्ट*

.इलाहाबाद बैंक के मऊआइमा शाखा के मैनेजर को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी दरअसल अनिल कुमार इलाहाबाद बैंक के मऊआइमा शाखा में मैनेजर थे और बाके जललाल से अपने एक सहकर्मी के साथ बैंक जा रहे थे।

रास्ते मे बदमाश पल्सर बाईक पर उनका पीछा किया और कार पर फायरिंग कर दी जिससे गोली अनिल के पेट मे लगी उनका इलाज स्वरूपरानी हॉस्पिटल में किया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बैक मैनेजर की हत्या के बाद हॉस्पिटल में उनके साथियों का जमावड़ा लगा है सभी उनकी मौत से आहत है बैंक कर्मियों का कहना है कि अगर हत्यारो को पुलिस ने गृफ्तार नही किया तो वो हड़ताल कर देंगे । हालांकि घटना के बाद से पुलिस ने इलाहाबाद लखनऊ हाई वे पर नाकाबंदी की है लेकिन हत्यारो का अभी तक कोई सुराग नही मिल सका है।

रिपोर्ट- मनीष वर्मा