सदर विधायक सुरेश यादव ने कुरौली ,भूहेरा ,गनेशपुर, कई ग्रामों में किया इंटरलॉकिंग रोड का शिलान्यास, दी जनता को बड़ी सौगात जानिए शिलान्यास के दौरान सपा के सदर विधायक ने जनता के बीच में क्या रखी अपनी बात….???



बाराबंकी -:मेरी विधानसभा के हर गावों के कोने कोने का विकास और जनता को खुशहाल रखना ही मेरी प्राथमिकता है आप लोगो ने मुझ पर और समाजवादी पार्टी पर विश्वास जताया है उस पर मै खरा उतरने का प्रयास करूंगा एवं क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा।उक्त कथन सदर विधानसभा की ग्राम सभा कुरौली, भुईहारा, गनेश पुर,बस्ती में अपनी विधायक निधि से बनवाई गई इंटरलॉकिंग रोड एवं खंडजा निर्माण कार्यों का शिलान्यास करने पहुंचे सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने कही।
उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा की जनता से मेरा बहुत पुराना रिश्ता है आप लोगो के प्यार और आशीर्वाद की बदौलत ब्लॉक प्रमुख से लेकर विधायक बनाने तक का काम आप लोगो ने ही किया है।
उन्होंने अपनी विद्यायक निधि से बनी इंटरलॉकिंग रोड को जनता को समर्पित करते हुए कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का एजेंडा प्रदेश का विकास था उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल में प्रदेश ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ।
श्री यादव ने वर्तमान सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि विकास से बीजेपी का कोई वास्ता नहीं है जब जब चुनाव आते है मंदिर मस्जिद पर चर्चा ज़ोर पकड़ लेती है और चुनाव खत्म होते ही स्वयं खत्म हो जाती है।
विधायक धर्मराज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जीएसटी नोट बंदी को लागू कर देश में रोजगार के अवसरों को खत्म करने के साथ साथ देश को कई दशकों तक पिछे धकेलने का काम किया है।
उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि जो कार्य अखिलेश जी ने किए थे बीजेपी सरकार अपने 2 वर्ष के कार्यकाल में बस उन्ही योजनाओं का रिबन काट रही है प्रदेश में विकास की धज्जियां उड़ाई जा रही है झूठ बोलकर सत्ता में आने वालो को जनता ने कुर्सी से हटाने का मन बना लिया है।
उन्होंने गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश में जब से बीजेपी सरकार बनी है स्वास्थ्य व्यवस्था की शाख लगातार गिरती जा रही है सबसे बड़ी समस्या प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सकों को लेकर है इस समय प्रदेश विशेषज्ञों की भारी कमी से जूझ रहा है स्थिति यह है कि हृदय रोग,न्यूरो,मनोरोग,के गिने चुने चिकित्सक है।
उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य एजेंडा प्रदेश का विकास ना कर समाज में नफरत फैलाना है।सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है सरकार की आर्थिक नीतियां चंद कॉरपोरेट घरानों का खजाना भरने की है जिसके कारण लगातार देश की विकास दर गिरती जा रही है।

उन्होंने सरकार के नाम बदलने पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति गंगा जमुनी तहजीब पर आधारित है जितना खर्च सरकार नाम बदलने पर कर रही है उतना खर्च करके शिक्षा,रोजगार,स्वास्थ्य,तथा गरीबों के कल्याण में खर्च किया जाए तो शायद देश की तस्वीर बदली जा सकती हैं लेकिन सरकार का मूलभूत सिद्धांत साम्प्रदायिकता को बढ़ाव देकर लोगो का ध्यान इन समस्याओं से भटकाना है।
उन्होंने लोगो से अपील की कि आगामी लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए मतदान करें।


इससे पूर्व विधायक ने पूर्व की भांति कार्यक्रम का फीता बुजुर्गो से कटवा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर राम जीवन यादव,विनोद यादव, माया देवी,रज्जनलाल यादव,बाबूलाल यादव,बहादुर यादव, पारस यादव,रामलोचन यादव,शमशेर यादव,दिनेश यादव,जगेसर यादव,सुधीर यादव,पप्पू यादव,रामविलास,रामकुमार यादव,अमित वर्मा नीलू वर्मा,कामता प्रसाद यादव,रिजवान संजय,हुमायूं नईम खा,नोमान मलिक,बाबुल मिश्रा,उत्तम वर्मा, मो रियाज़,मो युसुफ अब्दुल्ला,रामू वर्मा,दिनेश वर्मा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।