सपा प्रत्याशी गौरव रावत के पक्ष में पार्टी ने झोंकी ताकत प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप मैदान में डटे! “द इंडियन ओपिनियन” के लिए मोहम्मद शकील की रिपोर्ट

जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र जैदपुर के कस्बा जैदपुर में मोहल्ला छेदा कटरा में हरख ब्लाक के प्रमुख मुख़्तार अहमद शाह द्वारा आयोजित कार्यकर्ता बैठक में शामिल होकर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने सपा कार्यकर्ताओं से रूबरू हो कर पार्टी उम्मीवार गौरव रावत को जिताने की अपील की।
इस बैठक में करीब पचास से ज्यादा प्रधान, सभासद,बी डीसी,प्रमुख ,पूर्व प्रमुख को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी संबोधित ने कहा कि आज देश ऐसे दौर से गुजर रहा है कि हर वर्ग परेशान नजर आ रहा है और सरकार देश वा प्रदेश बेचने की तैयारी कर रही है।इसमें सभी जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने की जरूरत है ताकि इस उप चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत सुनिशचित हो सके। यहां पर मौजूद सभी सम्मानित समाजवादी पार्टी के वफादार चेयरमैन,प्रमुख,सभासद,प्रधान,बीडीसी, डी डी सी,एवम् महत्वपूर्ण कार्यकर्त्ता है आप को पार्टी की नीतियों को घर घर जाकर बताना है और २१ तारीख को सायकिल वाला बटन दबा कर गौरव रावत को भारी मतो से जिताना है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, एमएलसी राजेश यादव राजू, अनूप सिंह, हाफ़िज़ अयाज़ अहमद, डॉ,कुलदीप सिंह, अजय वर्मा बबलू, हशमत अली गुड्डू, शकील सिद्दीक़ी, प्रधान सय्यद हुसैन, प्रधान कैलाश यादव, प्रधान पुनवासी यादव, प्रधान हिमांशु सिंह, प्रधान गुड्डू वर्मा, आशीष वर्मा प्रधान, राम सनेही निषाद, प्रधान राम सुरेश, जगनमोहन कनोजिया, अबुजर मेंहदी प्रधान, इरशाद सभासद, सूफियान सभासद, निसार सभासद, मोहम्मद नज्मी सभासद, शाहे आलम सभासद, खुरशेद अंसारी सभासद, जियाउर्रहमान अंसारी पूर्व चेयरमैन, कदीम सिद्दीक़ी अशफाक सभासद, बब्बू सेठ, हरून राईन, मोहम्मद सलीम, नसीम कीर्ति ,सानू सिंह,एवम सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।।