*लखनऊ के मशहूर बिल्डर ..राज्यसभा सांसद संजय सेठ चुकाएंगे समाजवादी पार्टी का एहसान.. सरकारी बंगला वापस होने के बाद मुलायम सिंह यादव को दिलाएंगे करोड़ों का आलीशान बांग्ला.. सपा के सहयोग से सांसद बने थे बिल्डर संजय सेठ ..सूत्रों के हवाले से “द इंडियन ओपिनियन” की बड़ी ख़बर..*


लखनऊ । सुप्रीम कोर्ट ने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगला खाली करने का आदेश दिया था । उसी क्रम में प्रदेश सरकार ने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगला खाली करने का आदेश जारी कर दिया था । पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह ने गोमती नगर में कई वर्ष पूर्व खरीदे गए घर को अपना नया आशियाना बना लिया है । लेकिन अन्य पूर्व मुख्यमंत्रियों के नए घर का अब तक पता नहीं चल सका है । लेकिन अब मुलायम सिंह यादव के नए घर के संबंध चर्चा आम हो रही है कि सपा के एक बिल्डर सांसद उन्हें करोड़ों का बंगला गिफ्ट करने वाले हैं । समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने लखनऊ के गोमती नगर में मुलायम सिंह यादव को 16 करोड़ रुपये का बंगला तोहफे में देने जा रहे हैं । सूत्रों के अनुसार, मुलायम सिंह यादव के सबसे करीबियों में से एक बिल्डर संजय सेठ ने गोमतीनगर के विपुलखंड स्थित सृजन विहार में 11 हजार स्क्वायर फीट में बनी एक कोठी मुलायम को 18 मई को दिखाई थी । कोठी उन्हें पसंद भी आई है लेकिन सौदा अभी अटका हुआ है । सपा सूत्रों के अनुसार, सांसद और बिल्डर संजय सेठ अपनी ओर से मुलायम को 16 करोड़ रुपये की यह कोठी तोहफे में देने वाले हैं । इसके लिए उन्होंने बनारस के एक फार्मास्यूटिकल क्षेत्र के बड़े व्यवसायी आरके अरोड़ा से बातचीत की है । अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही मुलायम सिंह यादव का अपना नया आशियाना मिल जाएगा । बताया जा रहा है कि संजय सेठ ने मुलायम को जो बंगला दिखाया है उसकी कीमत आरके अरोड़ा ने 16 करोड़ रुपए बताई थी । लेकिन संजय सेठ उसे 14 करोड़ रुपए में खरीदना चाह रहें हैं । बताया जा रहा है कि बंगला काफी दिनों से खाली पड़ा है, इसे अरोड़ा ने अपने परिवार के लिए बनवाया था । इस बंगले का कुल एरिया 11 हजार स्क्वॉयर फीट का है । संजय सेठ जल्द ही इस बंगले की कीमत अरोड़ा को चुका कर इसे मुलायम सिंह को गिफ्ट करेंगे । बहरहाल, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मुलायम को नया ठिकाना मिलने के बाद अखिलेश और मायावती के नए बगले का पता क्या होगा।