
हरदोई जनपद में अब अवैध शराब बनाने और बेचने वालों की खैर नहीं क्योकी आबकारी विभाग अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है।

जिसके तहत मार्च 2020 से अब तक हजारों लीटर अबैध शराब को जब्त किया चुका है वहीं भारी मात्रा में लहन भी नष्ट किया गया और आबकारी विभाग कई लोगों को जेल की हवा भी खिला चुका है। वहीं आगे भी आने बाले त्योहार और पंचायत चुनाव को देखते हुए ये अभियान लगातार जारी रहेगा और अबैध शराब का करोबार करने बालों पर लगातार कार्यवाही होती रहेगी।

असिस्टेंट कमिश्नर आबकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में अवैध शराब की सूचना मिलने पर लगातार दबिश डालकर शराब पकड़ी जा रही है और अबैध शराब का करोबार करने बालों पर कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने बताया कि अवैध शराब चाहें तालाब में हो या जमीन में गड़ी हो या फिर पेड़ पर टँगी हो सबको पकड़ा जाएगा वहीं मार्च 2020 से लेकर अभी तक आबकारी विभाग ने 897 मुकदमा पंजिकृत कर 20 हजार लीटर से जादा अवैध शराब भी पकड़ी है।

वहीं आने बाले दीपावली के त्योहार और पंचायत चुनाव को देखते हुए ये अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और जो भी अबैध शराब का कारोबारी होगा उसपर सख्त कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जायेगा
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट