
रिपोर्ट – राहुल तिवारी
इटावा जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब का धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है इसी दौरान बकेवर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाईवे 2 से एक आरोपी को गिरफ्तार किया जिसके पास आठ लाख की शराब और एक पिकअप वाहन बरामद की।

इटावा जनपद में बकेवर पर पुलिस ने नेशनल हाईवे 2 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाते समय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ आरोपी अवैध शराब को लेकर हरियाणा से कानपुर की तरफ जा रहे हैं तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बोलेरो कार से अवैध शराब को भरकर ले जा रहे कार चालकों को रोकने की कोशिश की लेकिन कार चालक भागने की कोशिश करने लगे जिसके बाद एक बोलेरो कार से कूदकर आरोपी भाग गए जबकि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया बोलेरो कार में 87 अवैध अंग्रेजी शराब की पेटी पकड़ी है,

पकड़ी गई पेटियों की कीमत आठ लाख रुपये बताई जा रही है वहीं पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।