
दिल्ली-हावडा रेलवे ट्रैक पर शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
भरथना कोतवाली कस्बा क्षेत्र अन्तर्गत दिल्ली-हावडा रेलवे ट्रैक पर स्थित भरथना रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केविन लंगूर की मठिया के समीप उपरिगामी सेतु के नीचे डाउन लाइन पर दिल्ली से कानपुर की ओर दौडी चली जा रही सुपर फास्ट शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से सोमवार की दोपहर करीब 1:45 बजे अज्ञात महिला की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर पडे मृत महिला के शव को समेटकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। समाचार लिखे जाने तक मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी।
रिपोर्ट-शिवांग तिमोरी,