इटावा में मामूली कहा सुनी के बीच, शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ मतदान।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अन्तर्गत जनपद इटावा में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० ब्रजेश कुमार के दिशानिर्देशन में सोमवार को प्रातः 7 बजे से शांतिप्रिय मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी।


इटावा में शाम 5:00 बजे तक मतदान प्रतिशत निम्न रहा है जिसमे जसवंत नगर 64, ताखा 63, सैफई 69, बढ़पुरा 58, बसरेहर 62, भरथना 66.5, महेवा 61.10, और चकरनगर 61 प्रतिशत रहा है। पूरे जनपद का कुल मतदान प्रतिशत 63 का आंकलन किया गया है। इस क्रम में जनपद के विकास खण्ड क्षेत्र सैफई में सबसे पहले सपा संस्थापक पूर्व मुख्य मंत्री के परिजनों में अभय राम यादव, अंशुल यादव ने अपनी धर्मपत्नी के साथ व अंकुर सिंह यादव,पूर्व सांसद धर्मेंद यादव सहित अन्य परिजनों ने मताधिकार का प्रयोग किया है।

वहीं भरथना विकास खण्ड की कुल 63 ग्राम पंचायतों के 201 मतदेय स्थलों पर मामूली कमियों के साथ मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं ने बडे ही उत्साह से लोकतंत्रहित में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रातः11 बजे तक विकास खण्ड भरथना में 24 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि मतदान प्रक्रिया के चलते विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत आलमपुर विवौली में वार्ड नं0- 65 में क्षेत्र पंचायत सदस्य (बी0डी0सी0) पद के चार प्रत्याशियों की जगह मात्र तीन प्रत्याशियों के नाम बैलेट पेपर में आने से मतदान करीब 2 घण्टे 10 मिनट की देरी से शुरू हुआ।

बी0डी0सी0 प्रत्याशी सन्तोष कुमार ने बताया कि उनका चुनाव चिन्ह्र ‘‘चक्की‘‘ है, जो बैलेट पेपर में छपा नहीं है। जिसके चलते दो मतदान केन्द्र प्रभावित हुए। जिसमें प्राथमिक विद्यालय विवौली बूथ नं0- 197 में 489 दूसरा बूथ नं0- 199 में 494 वोट पडने थे। सूचना पर पहुँची उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह,नायब तहसीलदार विशाल सिंह यादव आदि ने दूसरे बैलेट पेपर मंगवाकर करीब 9:10 बजे मतदान शुरू कराया।


वहीं ग्राम पंचायत समसपुर में करीब 105 वर्षीय चलने-फिरने में असमर्थ वृद्धा भुरा देवी पत्नी स्व0 मोहन लाल को उनके परिजनों व अन्य ग्रामीण युवाओं ने चारपाई पर ले जाकर वोट डलवाया।
महेवा विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत खितौरा में मतदान केंद्र पर कुछ आपा-धापी की सूचना पर जिला निर्वाचन अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह भारी पुलिस बल के साथ मतदेय स्थल पर पहुँच गये और यहाँ मौजूद फालतू लोगो को खदेड़ कर मतदान स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त की इस अबसर पर सीओ भरथना ने बताया खितौरा पोलिंग बूथ पर किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नही मिली है। मतदान क्रमवद्ध तरीके से मतदान शांतिपूर्ण चल रहा। इस बीच जिला निर्वाचन अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी उपजिलाधिकारी,पुलिस क्षेत्राधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि पुलिस बल जनपद की सभी पोलिंग बूथों का पूरे दिन घूम घूमकर निरीक्षण करते रहे।

रिपोर्ट-विजयेन्द्र तिमोरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *