Samsung Vs Apple: ऐप्पल ने अपने ऐड क्रिएटिविटी के प्रतिकों को ‘इंडस्ट्रियल क्रशर’ से क्रश किया. जवाब में सैमसंग ने कहा कि वो क्रिएटिविटी को क्रश नहीं करेंगे.
Samsung ने कई बार एप्पल के विवादग्रस्त विज्ञापन का मजाक उड़ाया है। सैमसंग ने फिर से ऐसा किया है। वास्तव में, Apple ने आईपैड प्रो के लिए एक ऐड बनाया था। वैसे भी, एप्पल के इस ऐड से पहले बहुत से लोग नाराज हो गए थे और माफी मांगनी पड़ी। अब सैमसंग ने भी मौके को भुना लिया है। पूरी बातचीत-
दरअसल, 7 मई को एप्पल ने एक ऐड जारी किया। इस ऐड का नाम क्रश है। उस ऐड में संगीत और टेक्नोलॉजी के इंस्ट्रूमेंट्स, रंग, कैमरे, किताब, आर्केड गेम्स और मूर्तियों को एकत्रित करते हुए दिखाया गया। जितनी भी चीजें क्रश करके दिखाई गईं, वे सभी क्रिएटिविटी का प्रतीक थे। इन्हें एक “इंडस्ट्रियल क्रशर” से बाहर निकाला गया था। कम्पनी ने अपनी तरफ से दिखाने की कोशिश की कि उसने अपने आईपैड प्रो में कई क्रियात्मक पैमानों को शामिल किया है। वीडियो देखें-
लेकिन इन चीजों को इस तरह क्रश करके दिखाने से कुछ लोग परेशान हो गए। कम्पनी ने अपनी माफी मांगी कि इस ऐड से उचित संदेश नहीं पहुंचा पाया।
16 मई को, सैमसंग ने एप्पल का Crush ऐड लक्षित करते हुए एक ऐड बनाया। इसे UnCrush नाम दिया। एक महिला को बिखरे हुए पेंट और मलबे पर चलते हुए दिखाया गया है। जो एप्पल के ऐड की याद दिलाता है जिसे “इंडस्ट्रियल क्रशर” कहा जाता है। तब एक महिला गिटार बजाती है। फिर स्क्रीन पर लिखा है,
“We would never crush creativity (हम क्रिएटिविटी को कभी क्रश नहीं करेंगे).”
We would never crush creativity. #UnCrush pic.twitter.com/qvlUqbRlnE
— Samsung Mobile US (@SamsungMobileUS) May 15, 2024
सैमसंग ने पहले भी ऐसा ही ऐड बनाकर यानी नाम से Apple का मजाक बनाया था जब iPhone लॉन्च हुआ था। सैमसंग ने सितंबर 2022 में जारी किए गए इस ऐड में कहा कि ऐप्पल के अगले बड़े लॉन्च के लिए तैयार हो जाएं, जहां सब कुछ बदल जाएगा लेकिन आपके हिसाब से नहीं, मोबाइल में सबसे ज्यादा रेजोलूशन वाला कैमरा किसी और की जेब में होगा और चांद की शानदार तस्वीर पर जो लाइक्स आएंगे, वे आपके नहीं होंगे। क्योंकि आईफोन में ये सभी सुविधाएं जल्दी नहीं आने वाली हैं