
भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली नगर के मोहल्ला सराय रोड स्थित एक सर्राफ की दुकान के काउंटर में थैली में रखे 50 हजार रूपये नोटो की गड्डी अज्ञात उचक्के ने पार कर सर्राफा व्यापारियों में सनसनी फैला दी।
आपको बतादें कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जैतुपुर ख्वाजगी व हाल पता जवाहर रोड के भारत सिंह ने बताया कि उनकी सराय रोड स्थित सर्राफ की दुकान से सोमवार दोपहर वह कोतवाली परिसर में पंचायत चुनाव के सम्बंध आयोजित बैठक में भाग गया था। दुकान पर अपने पिता विपिन स्वरूप को बैठा कर गया था। इसी बीच शाम करीब 4 बजे गांव के कुछ लोग दुकान पर पिता से मिलने पहुँचे। ग्रामीणों के साथ एक अज्ञात युवक दुकान के अंदर घुस आया। और पिता ग्रामीणों से बात चीत में उलझ गये। इसी बीच अज्ञात युवक काउंटर में रखी थैली के अंदर 50 हजार रूपये नोटों की गड्डी चुराकर चपंत हो गया। रुपये चोरी की यह घटना दुकान के सामने लगे एक अन्य दुकानदार के सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। सर्राफ़ा व्यापारी अज्ञात उचक्के की तलास में जुटे हुए है।
रिपोर्ट -शिवांग तिमोरी, संवाद सूत्र, भरथना इटावा