इटावा: बाइस ख्वाजा पर सालाना उर्स कोविड-19 गाइड लाइन के तहत हुआ सम्पन्न।

इटावा शहर की गंगा जमुनी तहजीब के प्रतीक दरगाह हजरत अरशद अली उर्फ माशूक अली बाइस ख्वाजागान का 48 वां सालाना उर्स फतेहपुर सीकरी के सज्जादा नशीन हजरत सूफी कमरुद्दीन साहब की मौजूदगी में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। उर्स शरीफ में सरकार की कोविड-19 गाइड लाइन का विशेष पालन करते हुए लोगों ने बड़ी तादात में शिरकत की। 
कमेटी के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार जुनेद तैमूरी एवं रईस अहमद ने बताया कि उर्स का शुरुबात बाद नमाज फजिर कुरान खानी से हुआ उसके बाद चादर पेश की गई।
दोपहर को बाद नमाज जोहर नजर हुई और शाम को महफिले नात शरीफ का आयोजन किया गया। जिसमें उलमा ए किराम व शायरो ने कलाम पेश किये। उर्स के दूसरे दिन बाद नमाज फजर कुरान खानी हुई प्रातः 10 बजे महफिले शमा का आयोजन किया गया और बाद नमाज ईशा महफिल कव्वाली का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें कव्वालो ने अपना कलाम पेश किए जो रात भर चली। उर्स के तीसरे दिन बाद नमाज फजर कुरान खानी और 11 बज कर 20 मिनट पर कुल शरीफ हजरत अरशद अली उर्फ माशूक अली बाइस ख्वाजा गान किया गया रंगे म महफिल का भी आयोजन हुआ उसके बाद लंगर के वितरण के साथ उर्स का समापन किया गया। इस अवसर पर पत्रकार खादिम अब्बास,मसूद तैमूरी,लईक अहमद,इरशाद खान,सूफी सत्तार,सूफी गुड्डू,सूफी रहमान,सूफी मेहंदी हसन,सूफी कमर, सूफी शमशाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट -विजयेन्द्र तिमोरी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *