
भरथना,इटावा। भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉक्टर अमित दीक्षित के दिशा निर्देशन में गुरुवार को नगर के मोहल्ला गिरधारीपुरा में संचालित नगरीय प्रार्थमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भरथना कोतवाली में तैनात सुरक्षा अधिकारी व कर्मचारियों की कोविड-19 के तहत कोरोना बेक्सिन लगीं गई।
संचालित कैम्प में स्वास्थ्य विभाग के फार्मशिस्ट संदीप बघेल ने बताया कि कोरोना बेक्सिन लगाये जाने के क्रम में गुरुवार को भरथना कोतवाली में तैनात कुल 62 सुरक्षा अधिकारी व कर्मचारियों को कोरोना बेक्सिन लगाई गई है।
फार्मशिस्ट श्री बघेल के अनुसार सबसे पहले भरथना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोतवाल अनिल कुमार व भरथना होमगार्ड असिस्टेंट कम्पनी कमांडर दीपक कुमार समेत कुल 62 उपनिरीक्षक,सिपाही व होमगार्ड जवानों ने कोरोना बेक्सिन लगवाई है। बेक्सिन लगाने के दौरान एएनएम हेमलता,पूजा व आशा सोमबती और संगनी अनुराधा का विशेष सहयोग रहा।
संवाददाता- शिवांग तिमोरी, भरथना इटावा