
शाहाबाद। पुत्र ने अपने पिता को गोलियों से घायल कर दिया। घटना में हमलावरों के साथ एक रिश्तेदार का नाम भी बताया गया है।
जानकारी मिली है कि मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम छतैया निवासी सियाराम (60 बर्ष) पुत्र अहिवरन अपनी रिश्तेदारी के ग्राम रामपुर हृदय थाना कोतवाली शाहाबाद में करीब 1 बर्ष से रह रहे थे। रामपुर हृदय में सियाराम की बहन तथा साली भी है। लेकिन वह अपने साढ़ू के भाई मोरपाल के यहाँ रह रहे थे। वहाँ से 4 दिन पूर्व इधर सियाराम सपत्नीक अपनी पुत्री के ससुर एडवोकेट हरिनाम सिंह यादव के घर मोहल्ला चौक शाहाबाद में आकर रुके थे।
मंगलवार की शाम करीब 5 बजे सियाराम अपने समधी उपरोक्त के दरवाजे के सामने गली में निकले। मोहल्ला चौक की सुप्रसिद्ध रंगे पीपल बाली गली में पहले से घात लगाए खड़े पिंटू और अनूप निवासी ग्राम छतैया ने अपने रिश्तेदार दिलीप पुत्र शेरपाल निवासी ग्राम रामपुर हृदय के साथ अपने पिता पर सामने से सीधी गोलियां चला दीं जो कि उनके पेट एवँ आसपास लगीं, आनन फानन उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहाँ से चिकित्सको ने उन्हें जिलाचिकित्सालय एम्बुलेंस 108 नम्बर से रेफर कर दिया।
समाचार लिखे जाने तक घायल की हालत गम्भीर बतायी गयी है।स्थानीय कोतवाली पुलिस को जिन्दगी और मौत से जूझ रहे सियाराम की पत्नी श्रीमती रामरती ने दी है। इस सबन्ध में प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि प्राप्त तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित के साथ ओमदेव दीक्षित की रिपोर्ट