रिपोर्ट – रोहताश भारद्वाज,
कासगंज- जनपद कासगंज के कस्बा सहावर में बकरीद एवं रक्षाबंधन के मद्देनजर सहाबर तहसील क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया! जहां उप जिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह परिहार, सहाबर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मीना ने मय पुलिस बल के साथ आज नगर में फ्लैग मार्च किया।
यह फ्लैग मार्च सहाबर कस्वा के ने मैन चौराया , गंज रोड, बोंदर रोड,बड़ा बाजार, सोरों रोड स्टेशन रोड एटा रोड में किया गया वहीं फ्लैग मार्च के दौरान उपजिलाधिकारी ने लोगों से शासन की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।
इस मौके पर एसएसआई अवधेश भदोरिया, एसआई आदित्य कुमार दीक्षित, एसआईदिनेश कुमार, एसआई जितेंद्र सिंह, एसआई जगमोहन शुक्ला, एसआई शिवम तोमर, आदि पुलिस बल भारी मात्रा में तैनात रहा!