

रिपोर्ट – रोहिताश भारद्वाज,
जनपद कासगंज में थाना सिढ़पुरा पुलिस एवं एसटीएफ द्वारा मुखबिर की सूचना पर 25 हजार का इनामी वाहन चोर एवं गैंगस्टर को बुधवार की दोपहर नोएडा सेक्टर 63 से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त अभियुक्त शातिर वाहन चोर है। जिसे वर्ष 2014 में थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार किया गया था। तत्पश्चात इसके विरुद्ध वर्ष 2016 में गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई थी।
पुलिस ने इस पर वर्ष 2018 में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हजार एवं तत्पश्चात वर्तमान पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने माह मई 2020 में 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु स्थानीय पुलिस एवं एसटीएफ लगातार प्रयासरत थी। गिरफ्तार अभियुक्त रिन्कू पुत्र राजपाल निवासी नगला मगन थाना जैथरा जनपद एटा है सिड़पुरा के थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह के मुताबिक गिरफ्त में आए 25 हजार के इनामी वाहन चोर पर कई आपराधिक मामले जनपद कासगंज एवं पड़ोसी जनपद एटा में दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित आरोपी को जेल भेज दिया गया है!