
दिल्ली। बढ़ते कोरोना के बीच दिल्ली से ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनने के बाद ऐसा लग रहा मानो शराब का सेवन जीवन से बढ़कर हो गया है। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में आज रात 10 बजे से छह दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. सरकार की इस घोषणा के तुरंत बाद दिल्ली में शराब दुकानों के भीड़ जुट गई. भारी संख्या में लोग शराब दुकानों के बाहर कतारें में शराब की खरीदारी करते दिखने लगे. लोग शराब खरीदकर अपने घर में स्टॉक करने में जुट गए हैं जिसका कारण है कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रखी जा सकती हैं. ऐसे में शराब पीने वालों को किसी तरह की दिक्कत न हो इस कारण लोग समय रहते शराब खरीदने में जुट गए हैं।

लॉकडाउन का एलान करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में आज रात 10 बजे से अगले सोमवार को सुबह 5 बजे तक 6 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में लगभग 23,500 मामले आए हैं. संक्रमण दर बहुत ज्यादा बढ़ गई है. दिल्ली के अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो रही है. ICU बेड लगभग खत्म हो रहे हैं. 100 से भी कम ICU बेड बचे हैं. दवाईयों की कमी हो रही है.”
बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज राष्ट्रीय राजधानी में 6 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी. मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी।
इसके कुछ देर बाद ही शराब की दुकानों पर जमकर भीड़ लगने लगी है और लोग शराब खरीदने में जुट गए है।
एजेंसी