गर्व करिए, बस्ती के गांव की बेटी अमेरिका के परमाणु ऊर्जा विभाग की मुखिया है!

आदित्य कुमार-

भारत देश के लिए यह गौरव का विषय है कि उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की रीता बरनवाल (Rita Baranwal) अमेरिका के परमाणु ऊर्जा विभाग की प्रमुख हैं। रीता के अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ भारत आने की खबर से उनके पैतृक गांव में और उनके परिजनों और जानने वालों के बीच खुशी की लहर है। गांव में उनके रिश्तेदारों ने रीता से मुलाकात की इच्छा जताई है।

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के भारत दौरे पर दुनिया भर की नजरें टिकी हुई हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले (Basti District) में एक गांव ऐसा भी है, जिसकी निगाहें राष्ट्रपति ट्रंप के साथ भारत के दौरे आ रही उनकी बेटी पर भी है।

दरअसल बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की रीता बरनवाल Rita Baranwal अमेरिका के परमाणु ऊर्जा विभाग की प्रमुख हैं. रीता के अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ भारत आने की खबर से उनके पैतृक गांव में खुशी की लहर है। गांव में उनके रिश्तेदारों ने रीता से मुलाकात की इच्छा जताई है। सोशल मीडिया पर इस समय रीता बरनवाल की खबरें छाई हुई है मीडिया सूत्रों के मुताबिक गांव के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि रीता को उनके पैतृक गांव भी भेजा जाए।

वही पूरी दुनिया में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुकी यूपी के गांव की बेटी रीता के रिश्तेदार कहते हैं कि उन लोगों ने अमेरिकी दूतावास में रीता के लिए आवेदन किया है और मिलने की अनुमति मांगी है। यदि अनुमति मिल जाती है तो वे लोग दिल्ली मिलने जाएंगे। अगर वो बस्ती आ सकें तो पूरे गांव को बहुत खुशी होगी।

10 साल पहले आई थीं अपने पैतृक गांव।
बता दें रीता के पिता कृष्ण चन्द्र बरनवाल काफी समय पहले ही अमेरिका में बस गए थे। रीता ने एमआईटी से पदार्थ विज्ञान एवं अभियांत्रिकी में ग्रैजुएशन किया है और इसके बाद मिशिगन यूनिवर्सिटी से पीएचडी की। पिछले साल जुलाई में ही रीता को परमाणु उर्जा विभाग के प्रमुख पद पर नियुक्त किया गया। गांव के लोग बताते हैं कि 10 साल पहले रीता बहादुरपुर आई थीं और उनसे मिलकर गांव के लोगों को बहुत खुशी हुई थी एक बार फिर गांव के लोग अपनी खुशी दोहराना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *