
माघ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को माघी अमावस्या या मौनी अमावस्या कहते है। इस वर्ष मौनी अमावस्या या माघी अमावस्या आज यानी 11 फरवरी दिन गुरुवार को है। मौनी अमावस्या को मौन व्रत रखने से व्यक्ति का आत्मबल दृढ़ होता है।
माघ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि का प्रारंभ 10 फरवरी को देर रात 01 बजकर 08 मिनट पर हो रहा है, जो 11 फरवरी को देर रात 12 बजकर 35 मिनट तक है। ऐसे में उदया तिथि 11 फरवरी को प्राप्त हो रही है, ऐसे में मौनी अमावस्या 11 फरवरी को होगी। 11 फरवरी को ही मौनी अमावस्या का स्नान, दान, व्रत, पूजा-पाठ आदि किया जाएगा।

प्रयागराज में मौनी अमावस्या के स्नान पर्व के मौके पर माघ मेले में देश के कोने- कोने से श्रद्धालुओं के संगम पहुँचने की उम्मीद है । प्रशासन ने भी इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाने का दावा किया है।

जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाकर मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। इसके अलावा मेले आने वाले सभी श्रद्धालुओ से कोविड की गाइडलाइन्स का पालन करने को कहा जा रहा है एक जगह पर ज्यादा भीड़ थी ना हो इसका पूरा ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही साथ मास्क और दो गज़ दूरी के लिए श्रद्धालुओं को जागरूक किया जा रहा है।
प्रयागराज से मनीष वर्मा के साथ काशिफ की रिपोर्ट