फतेहपुर: सड़क दुर्घटना में चाचा भतीजे की मौत, परिवार में मचा कोहराम।

रिपोर्ट- मनीष पाल,

फतेहपुर,29 अगस्त । खागा कोतवाली क्षेत्र के कटोघन तिराहे के समीप तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से ट्रेलर चपेट में आकर बाइक सवार चाचा -भतीजा की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। काफी देर की कवायद के बाद ग्रामीण जाम हटाने को तैयार हुए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की है।

खागा कोतवाली क्षेत्र के चक कटोघन (कुशियारीपुर) निवासी रामगोपाल  उम्र 60 वर्ष अपने भतीजे पवन (26) पुत्र पीताम्बर के साथ कौशांबी जिले के नांदेमई चौकी अझुवा लड़के के संबंध के लिए लड़की देख कर, शनिवार दोपहर वापस आ रहे थे। जैसे ही कटोघन तिराहे के समीप पहुँचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। जो पीछे से तेज़ रफ़्तार आ रहे ट्रेलर की चपेट में गये, जिन्हें कुचलते हुए निकल गया। और मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर उनके परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। जानकारी पुलिस को दी गई। हादसे में चाचा-भतीजा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दर्दनाक हादसे से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। लोगों ने कटोघन तिराहे पर जाम लगा दिया। जाम के चलते यातायात पूरी तौर से बाधित हो गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी -लंबी कतारें लग गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया।  इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लिए।
मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।उन्होंने बताया कि घटना में लिप्त बोलेरो और ट्रेलर की तलाश की जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *