
बाराबंकी। उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र कुमार मिश्र का आगमन बाराबंकी नगर में हुआ ,नगर महामंत्री गौरव शर्मा जी के प्रतिष्ठान पर बैठक के दौरान प्रदेश की सदस्यता की शुरुआत की गई,।
इस मौके पर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है,इसके बावजूद प्रदेश भर के व्यापारियों ने अपनी क्षमता अनुसार हर जरूरत मंद की मदद और सहयोग किया।
प्रदेश प्रभारी ने कहा कि जी एस टी ,आयकर, टी डी एस ,रिटर्न्स देर से जमा करने पर पेनाल्टी व जुर्माना माफ किया जाए, लाकडाउन के समय का बिजली बिल पूरा माफ किया जाए ,क्योंकि जब प्रतिष्ठान बंद रहे तो बिल जमा करने का क्या औचित्य है ,व्यापारियों द्वारा ली गयी सी सी लिमिट का तीन माह का ब्याज पूरा माफ किया जाए, लोकडौन के दौरान ट्रक ,बसें ,खड़ी रही जिनका परिचालन नही हो सका ,ऐसे वाहनो का 6 माह का बीमा ,रोड टैक्स ,फिटनेस आदि माफ किया जाए ,व्यापारियों की छोटी सी गलतियों पर की गई एफ आई आर पर फाइनल रिपोर्ट लगाई जाए ।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष/प्रदेश मंत्री प्रदीप जैन ,रविंनन खजांची ,मनीष निगम ,हर्ष टंडन ,अंकित वैश्य ,प्रदीप पाल ,जितेंद्र वर्मा ,संजय शुक्ला ,अभिनव रस्तोगी ,गौरव शर्मा ,सत्यजीत खरबंदा आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट नितेश मिश्रा