बाराबंकी: कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा संगठन के पदाधिकारियों, ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक का किया गया आयोजन।

बाराबंकी।ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष,विधानसभा महासचिव,प्रभारी सचिव 9 दिसम्बर तक ब्लाक एवं न्याय पंचायत संगठन का गठन घर लें। 28 दिसम्बर कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद के सभी बूथों पर कांग्रेस का तिरंगा लहराकर कांग्रेस पार्टी के बलिदानी इतिहास की जानकारी जन-जन तक पहुँचानी है।

उक्त आशय की जानकारी आज जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन द्वारा संगठन के पदाधिकारियों, ब्लाक अध्यक्षों की आयोजित आपात बैठक में जनपदीय प्रभारी सचिव प्रदीप कोरी ने दी। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने किया। प्रभारी सचिव ने कहा कि जनपद स्तर का कांग्रेस संगठन बन चुका है।समस्त ब्लाक अध्यक्षों की सूची जारी हो चुकी है।अब 9 दिसम्बर तक न्यायपंचायत अध्यक्ष तथा विकास खण्डों की कांग्रेस कमेटी का गठन होगा।ब्लाक के संगठन में प्रत्येक न्याय पंचायत में एक अध्यक्ष का चयन होगा, अधिकतम चार उपाध्यक्ष,दो न्याय पंचायतों पर एक महासचिव तथा प्रत्येक न्यायपंचायतों का एक प्रभारी सचिव का चयन करके ब्लाक कांग्रेस कमेटी बनायी जायेगी।प्रत्येक विकास खण्ड के कमेटी में दो महिलाओं को पदाधिकारी बनाना अनिवार्य होगा।

कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने प्रभारी सचिव,जनपदीय संगठन के पदाधिकारियों,फ्रण्टल संगठन के अध्यक्षों का बैठक में आने का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आज के दौर में मजबूत संगठन बनाकर ही कोई लड़ाई लड़ी और जीती जा सकती है। प्रान्तीय नेतृृत्व के निर्देश पर अब ब्लाक कांग्रेस कमेटीयों के चयन की प्रक्रिया होनी है।इसके लिये विकास खण्डों के प्रभारी सचिव, ब्लाक अध्यक्षों से वार्ता कर प्रभारी विधानसभा महासचिव से वार्ता कर पदाधिकारियों का चयन कर अपनी रिपोर्ट हम तक पहुँचाये जिसे हम प्रान्तीय नेतृृत्व तक प्रभारी सचिव के माध्यम से पहुँचायेगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि न्याय पंचायत स्तर की बैठक में जितने भी न्याय पंचायत के अन्तर्गत गांव आते है।सभी गांवों के कम से कम दस व्यक्तियों की मौजूदगी अनिवार्य रूप से होनी चाहिये जिनसे वार्ता करके ही पदाधिकारियों का चयन करना है।

ब्लाक कांग्रेस के गठन के पश्चात्् सम्पूर्ण जनपद में 28 दिसम्बर को कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाकर हर बूथ पर तिरंगा फहराकर नौजवानों,मजदूरों व किसानों को कांग्रेस के इतिहास की जानकारी दी जायेगी।

बैठक में मुख्यरूप से उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सरजू शर्मा, महिला अध्यक्ष शबनम वारिस,श्रम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामानुज यादव, अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष जिया-उर-रहमान खान,प्रीति शुक्ला,पिछडा वर्ग अध्यक्ष सत्यप्रकाश वर्मा,के0सी0 श्रीवास्तव,गौरी यादव,अखिलेश वर्मा,रामहरख रावत,मुब्बिशर अहमद,जयन्त गौतम,संजीव मिश्रा,रमेश कश्यप,अम्बरीश रावत,सिकन्दर अब्बास रिजवी,मुईनुद््दीन अंसारी,तस्लीमन खान,फरीद अहमद,इन्द्रेश वर्मा,विजय बहादुर वर्मा,सुरेन्द्र सिंह,गुड््डू राईन,पुत्तू लाल वर्मा,आमिर अय्यूब किद््वाई,अजीत वर्मा,प्रदीप मौर्या,रवि यादव,मनीष रावत,आलोक श्रीवास्तव,संतोष रावत,सद््दाम हुसैन,दुर्गेश दीक्षित,सुशील वर्मा,राजीव रावत, मो0 अहमद पठानी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *