बाराबंकी: आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत आज अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ एस0एन0साबत द्वारा जनपद बाराबंकी में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की समीक्षा राजपत्रित अधिकारियों के साथ की गयी ।
इस दौरान जनपद में मतदान केन्द्र एवं मतदेय स्थलों की संख्या के साथ बाराबंकी पुलिस द्वारा की जा रही निरोधात्मक कार्यवाही- अवैध शस्त्रों की बरामदगी, अवैध शराब की बरामदगी,वारण्टियों की गिरफ्तारी, गुण्डा एक्ट में कार्यवाही, जिला बदर की कार्यवाही, गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्तीकरण की कार्यवाही, 110 जी के अन्तर्गत कार्यवाही, एच0एस0 की निगरानी, चुनाव के दृष्टिगत लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराने की स्थिति, शस्त्रों के निरस्तीकरण आदि बिन्दुओं की समीक्षा की गयी ।
चुनाव को प्रभावित करने वाले प्रत्येक गांव में अवांछनीय तत्वों को चिन्हित कर उनको पाबन्द एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री यमुना प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री मनोज कुमार पाण्डेय एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण मौजूद रहे ।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा