बाराबंकी – शिक्षा एकमात्र ऐसा माध्यम जिससे जीवन को सफलता के शिखर पर ले जाया जा सकता है: सुरेश यादव

आदित्य कुमार-

बाराबंकी 23 जनवरी:- सदर विधायक सुरेश यादव ने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा माध्यम है जिससे जीवन को सफलता के शिखर पर ले जाया जा सकता है पढ़ा लिखा व्यक्ति किसी का मोहताज नहीं होता बल्कि वह समाज को एक नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाता है श्री यादव विकासखंड देवा के ग्राम मैनाहार में स्थापित न्यू विकास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सातवें स्थापना दिवस पर आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधन दे रहे थे यहां सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह का भी भव्य आयोजन हुआ कार्यक्रम में अपने वक्तव्य में सदर विधायक ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सदैव ही शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान प्रस्तुत करने का प्रयास किया है जिसके कई उदाहरण उनके विधानसभा क्षेत्र में इस तथ्य के जीवित प्रमाण है

उन्होंने शिक्षकों से मुखातिब होते हुए कहा कि आगे चलकर राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने वाले बच्चों को अच्छी तालीम देने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन पर है इसलिए अपने दायित्व निर्वाहन को अपना धर्म समझकर पूरी तन्मयता से क्रियान्वित करें उन्होंने नन्हे-मुन्ने बच्चों से भी मुखातिब होते हुए कहा कि खूब मन लगाकर पढ़ाई लिखाई करके अपने मां-बाप का नाम रोशन करने के साथ-साथ राष्ट्र की प्रगति में आगे आएं उन्होंने शिक्षा को लेकर समाजवादी पार्टी के क्रियाकलापों पर चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्री काल में शिक्षा को लेकर बड़े-बड़े कार्य अंजाम दिए उन्होंने बच्चियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कन्या विद्या धन जैसी योजना को लागू कर गरीब अभिभावकों में बेटियों को आगे बढ़ाने के आत्मविश्वास का समावेश किया तो युवा पीढ़ी को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए मुफ्त लैपटॉप वितरण की सराहनीय व्यवस्था भी की इसके अलावा स्कूलों के निर्माण एवं रखरखाव को लेकर भी निवर्तमान सपा सरकार की उपलब्धियां आज भी स्मरणीय हैं उन्होंने जांबाज स्वतंत्र सेनानी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर शत शत नमन करते हुए उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी अर्पित की तथा विद्यालय परिवार को 7 वें स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।

उल्लेखनीय है कि इस मौके पर ग्राम प्रधान मथुरा प्रसाद वर्मा, प्रधानाचार्य राम दुलारे गौतम, प्रबंधक श्रीमती निशा देवी, संस्थापक प्रमोद कुमार वर्मा, विश्राम सिंह, सुग्रीव कुमार वर्मा,आशीष वर्मा,धर्मराज यादव पत्रकार,अमित यादव आनंद, ताराचंद,मुकेश,विजय कुमार यादव,धीरज कुमार रावत,विनय यादव प्रधान,गुड्डू यादव प्रधान,दीपक गुप्ता सभासद,कोमल रावत प्रधान, कुलदीप वर्मा,बाबुल मिश्रा,सुरेंद्र कुमार गौतम,श्रीचंद्र वर्मा,सूरज यादव,विक्की वर्मा,इंद्रेश यादव तथा नरेंद्र कुमार रावत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे इसके पूर्व विद्यालय पहुंचने पर सदर विधायक का फूल मालाएं पहनाकर पहनाकर जोरदार स्वागत हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *