
आदित्य कुमार
समाजवादी पुरोधा समाजवाद को जन जन तक पहुंचाने वाले स्वर्गीय रामसेवक यादव एवं उनके छोटे भाई स्वर्गीय प्रदीप यादव की जयंती के अवसर पर उनकी समाधि स्थल पर पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप एवं सपा जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दीl
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने कहा कि स्वर्गीय रामसेवक यादव एवं नेता प्रदीप यादव नेताजी की जयंती पर हम लोगों की सच्ची श्रद्धांजलि या होगी कि हम लोग उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर समाजवाद को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना होगा और उसकी इसमें भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी l

वहीं जैदपुर विधानसभा के समाजवादी पार्टी के विधायक गौरव रावत ने भी स्वर्गीय रामसेवक यादव जी की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके योगदान की चर्चा की।

इसी क्रम में बाराबंकी के राम सेवक यादव इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ विकास यादव ने भी एक कार्यक्रम में स्वर्गीय रामसेवक यादव को श्रद्धांजलि दी उनके व्यक्तित्व और उनके कृतित्व की चर्चा करते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात कहीl