
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को जुआ खेल रहे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ नवीन कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कोठी रितेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 01.03.2021 को ग्राम उस्मानपुर में हार जीत की बाजी लगाते समय 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के पत्ते व मालफड़ बरामद हुआ। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोठी पर मु0अ0सं0 68/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण हिमांशु चौहान पुत्र दिनेश कुमार, मेराज पुत्र मो0 शब्बीर, लवकुश पुत्र भीखू समस्त निवासी लोनियनपुर मजरे मल्हूलालपुर थाना दरियाबाद व मुशीर पुत्र साबित अली निवासी ग्राम उस्मानपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी के रहने वाले हैं।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कोठी रितेश कुमार पाण्डेय, उ0नि0 मो0 सुहेल खाँ, का0 नागेन्द्र यादव, का0 अमित कुमार, म0का0 प्रियंका राव थाना कोठी जनपद बाराबंकी शामिल रहे।
रिपोर्ट – सरदार परमजीत सिंह