योगी सरकार ने पेश किया प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा 5 लाख 12 हजार करोड़ का बजट ! बेरोजगार युवाओं को ढाई हजार रुपए महीने प्रशिक्षण भत्ता!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में अपने भाषण में बजट के  विभिन्न प्रावधानों का जिक्र किया है।

बजट पर मुख्यमंत्री योगी का बयान

प्रदेश के विकास के लिए बजट- सीएम

‘देश की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन बनाना है’

सभी तबकों को बजट में पर्याप्त जगह-सीएम

UP के इतिहास का ये सबसे बड़ा बजट-CM

5 लाख 12 हज़ार करोड़ से अधिक का बजट

वित्तीय अनुशासन का पालन किया- सीएम

महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ा रहे-सीएम

समग्र विकास के लिए काम कर रहे- सीएम

बजट योजनाओं को गति दे सकेगा- सीएम

बजट में पहले किसानों को रखा गया- सीएम

दूसरे पर औद्योगिक विकास को- सीएम 

तीसरे पर महिला सशक्तिकरण को रखा-सीएम

चौथे पर ऊर्जा, युवाओं का ध्यान रखा- सीएम

युवाओं के लिए पहले से बहुत योजनाएं-CM

युवाओं के उद्यम को अप्रेंटिस शुरू – सीएम

2500 रुपए अप्रेंटिस दिया जाएगा- सीएम

निजी विश्वविद्यालय को नीति बनाई- सीएम

3 नए विश्वविद्यालय बनाने जा रहे- सीएम

चिकित्सा शिक्षा के लिए अटल विवि-सीएम

आयुष विवि बनाने का निर्णय- सीएम

‘पुलिस फॉरेंसिक विवि का बजट में हिस्सा’

यूपी की रैंकिंग सुधारने को काम- सीएम

यूपी का परसेप्शन बदला है- सीएम योगी

यूपी में हर निवेशक निवेश कर रहा- सीएम

‘बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास इसी माह’

‘शिलान्यास की प्रक्रिया पूरी करने का प्रयास’

जेवर में बड़ा एयरपोर्ट बनेगा- सीएम योगी

‘गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण साल के अंत तक’

अयोध्या एयरपोर्ट को बजट में प्रावधान- सीएम

18 आवासीय विद्यालय बन रहे सीएम

श्रमिकों और अनाथ बच्चे पढ़ेंगे- सीएम

‘18 कमिश्नरी में आवासीय विद्यालय बनेंगे’

निराश्रित गोवंश के लिए बजट में इंतेजाम

आश्रम और भरण पोषण को धनराशि-सीएम

बटाईदार के लिए भी बजट में व्यवस्था-सीएम

बटाईदार के लिए भी बीमा की व्यवस्था-सीएम

‘किसानों को आधुनिकता से जोड़ने की व्यवस्था’

यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट- सीएम

ढाई लाख पदों पर निष्पक्ष भर्ती हुई- सीएम 

MSME से युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा- CM

‘5 लाख से अधिक युवा स्वरोजगार से जुड़ा’

‘स्किल डेवलपमेंट सेंटर से ट्रेंड निकलते हैं’

नौकरी और रोजगार के लिए काम किया- CM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *