
लखनऊ – अटल बिहारी बाजपेई को समर्पित होगा डीआरडीओ का अवध शिल्पग्राम में बन रहा कोविड अस्पताल, 2 में से एक आईसीयू भी हुआ तैयार।
अवध शिल्पग्राम में बन रहे कोविड केयर अस्पताल को भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम से समर्पित होगा। डीआरडीओ के इस अस्पताल का नाम अटल बिहारी बाजपेई कोविड अस्पताल होगा।

अटल बिहारी बाजपेई कोविड अस्पताल की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है यहां पर दो आईसीयू वार्ड होंगे जिनमें 150 बेड होंगे इसके अलावा 350 बेड का जनरल वार्ड होगा। जिसमें ऑक्सीजन की सुविधा होगी।
2 में से आईसीयू वार्ड नम्बर 1 तैयार हो गया है यह आईसीयू बेड के साथ लाइफ सपोर्ट सिस्टम को भी जोड़ दिया गया है। साथ ही हर ले में ऑक्सीजन की उपलब्धता बताने वाले मीटर भी शुरू हो गये हैं।

अब आईसीयू वार्ड नंबर 2 में भी बेड लगाने का काम शुरू हो गया है। यहां डीआरडीओ और सेना के तीनों अंगों के डॉक्टरों की मौजूदगी में आईसीयू और ऑक्सीजन वार्ड का ट्रायल किया जाएगा।
वही कोरोना संक्रमित रोगियों को लाने वाली एंबुलेंस से मरीजों को उतार कर उनको पहले ट्रायल भवन में रखा जाएगा।

यहां बने कई केबिन में रोगियों की आरटी पीसीआर, सिटी स्कैन और प्रारंभिक जांच के बाद यह तय किया जाएगा कि रोगी को आईसीयू में चेक करना है या फिर ऑक्सीजन वार्ड में भेजा जाएगा।
इस अस्पताल में 24 घंटे तैनात डॉक्टरों तथा पैरामेडिकल स्टाफ के लिए भी रूम बनाए गए हैं। अस्पताल में प्रवेश के समय लोगों को सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। वही ऑक्सीजन वार्ड के लिए बेड को असेंबल करने का काम भी अंतिम चरण में चल रहा है।
रिपोर्ट – आर डी अवस्थी