हरदोई:- शहर के प्रतिष्ठानों का पूर्ति विभाग ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

हरदोई: जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रतिष्ठानों का निरीक्षण/जॉच की गयी। निरीक्षण में विक्रय मूल्य के साथ साथ दवाओं की दुकानों पर थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर, डक्सामेथासोन, मिथाईलप्रेडनीसोलोन, डाक्सीसाईक्लोन तथा आईवरमेक्टेन की उपलब्धता की भी जॉच की गयी।


उन्होने बताया है कि हरदोई शहर की 11 दुकानों का निरीक्षण किया गया जिसमें प्रकाश किराना स्टोर पिहानी चुंगी, सरोज किराना स्टोर, अवस्थी जनरल स्टोर, नरायण फर्मा मेडिकल स्टोर, मॉ वैष्णों किराना स्टोर, शर्मा मेडिकल स्टोर, अभिषेक मेडिकल स्टोर, दुबे मेडिकल स्टोर, संजीव मेडिकल स्टोर, तिवारी मेडिकल स्टोर तथा पंकज किराना स्टोर का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही उप जिलाधिकारी सवायजपुर, बिलग्राम तथा तहसीलदार सण्डीला के द्वारा भी किराना तथा मेडिकल की दुकानो का सघन निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में पाया गया कि अधिकतर किराना स्टोरों पर ग्राहकों हेतु गोले नही बनाये गये थे। मौके पर सभी किराना/मेडिकल स्टोर संचालकों को बिना मास्क के खाद्य पदार्थ/दवाओं का वितरण न करने के साथ ही दो गज की दूरी पर गोला बनाकर ग्राहको को निर्धारित मूल्य पर खाद्य पदार्थ/दवा बिक्री करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण में चीनी, आटा, चावल, दाल, सरसो का तेल सहित समस्त खाद्य पदार्थ उचित मूल्य पर बिकते हुए पाये गये। इसके साथ ही मेडिकल स्टोरों पर एमआरपी के अनुसार दवायें बिकती हुई पायी गयी।

हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *