लखनऊ: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर के एसडीएम बीकेटी जुबी काकर ने सीओ बीकेटी व तहसीलदार के साथ में कई ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण।
आपको बता दे कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर के एसडीएम बीकेटी ने भाखामऊ, अचरामऊ सहित तमाम गांव का निरीक्षण करते हुए वहां पर निवर्तमान प्रधान एवं प्रत्यासी उम्मीदवारों के साथ में बैठक करते हुए पंचायत चुनाव को लेकर के जारी दिशा निर्देश और आदर्श चुनाव आचार संहिता की गाइडलाइन के बारे में ग्रामीणों के साथ बैठक की तथा ग्रामीणों से बातचीत की।
आपको बता दें SDM ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम बीकेटी ने सीओ हिर्देश कठेरिया एवम तहसीलदार विवेकानंद मिश्र के साथ मिलकर के बीकेटी के चंद्रभान गुप्त कृषि महाविद्यालय का भी निरीक्षण किया है।
उन्होंने बताया है कि यहां से पोलिंग पार्टियों की रवानगी की जाएगी। जो बीकेटी के 94 ग्राम पंचायतों में बनाए गए मतदान केंद्रों में मतदान का कार्यक्रम पूरा करेंगे।
रिपोर्ट – आरडी अवस्थी