
वाराणसी। वाराणसी के व्यापारी उदय राजगढ़िया, शैलेंद्र अग्रवाल व आनंद प्रकाश का आरोप है कि सुयश अग्रवाल और इनके पिता कुंअर कृष्ण अग्रवाल जो वाराणसी के दुर्गाकुंड के रहने वाले है जिनसे व्यापार के सिलसिले में 2017 में वार्ता हुई । वही इन पिता-पुत्र ने व्यापारियों से कहा कि इनका कोयले का कारोबार है जिसमें निवेश करने से बहुत अच्छा लाभ होगा लेकिन जब व्यापारियों ने विश्वास कर इन्हें पैसों की बैंक गारंटी के आश्वासन पर पैसा निवेश करने को तैयार हो गए तो जिसके अंतर्गत व्यापारियों ने लगभग 4 करोड़ रुपये कुल मिलाकर दे दिया।वहीं तीन वर्ष व्यतीत हो जाने के बाद व्यापारियों को एक पैसा भी मुनाफा नही मिला,जिसके बाद इन व्यापारियों को शंका हुई और इन्होंने अपने पैसे को वापस मांगने लगे जिस संबंध में तीनों व्यापारियों ने अपने अपने थाना क्षेत्रों में एफआईआर कर मुकदमा भी दर्ज कराया है जिस संबंध में पिछले दिनों सुयश अग्रवाल की गिरफ्तारी सिगरा थाना द्वारा की जा चुकी है और इसी मामले में सुयश के पिता द्वारा आए दिन धमकियां व्यापारियों को दी जा रही है जिस संबंध में आज व्यापारियों ने प्रेस वार्ता कर प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट – पुरुषोत्तम सिंह