
हरदोई के रेलवे गंज में रिश्तो को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जहां पर एक देवर ने अपनी ही भाभी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया वहीं भतीजे पर भी बाँके से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके बाद इलाके में हड़कंप का माहौल है।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है एसपी अनुराग वत्स व एडिशनल एसपी और सीओ ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

शहर कोतवाली के रेलवे गंज में रिश्तो का कत्ल करने वाली घटना सामने आई है जहां पर एक देवर ही अपनी भाभी का हत्यारा बन बैठा जिसने संपत्ति विवाद के चलते अपनी सगी भाभी को ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया वही भतीजे को गोली व बाँके से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

जिसके बाद इलाके में हड़कंप का माहौल है वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

रेलवे गंज की रहने वाली महिला स्नेह लता जो कि आंगनवाड़ी में नौकरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करती थी पति का बीते कई साल पहले स्वर्गवास हो चुका था अपने पती के स्वर्गवास के बाद बेटी और बेटे के साथ रह रही थी, वही इनके देवर के साथ संपत्ति बंटवारे को लेकर बीते लंबे समय से विवाद चल रहा था जो आज इतना बढ़ गया की देवर ने घर में घुसकर भाभी पर पहले फायर झोंक दिया वही भतीजे पर भी फायर किया और बांके से हमला कर दिया जिससे स्नेह लता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटा तुषार गंभीर रूप से घायल हो गया।

हालांकि घर में मौजूद छोटी बेटी काव्यांशी ने काफी कोशिश की बचाने के लिए लेकिन आरोपी ने पहले से ही उसको छत पर बंद कर दिया था जिसके बाद किसी तरह भागकर अपने पड़ोसियों के घर पहुंची और पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी घटना के दौरान कई बार बच्ची ने डायल 112 को फोन करना चाहा लेकिन फोन नहीं लग सका पड़ोसियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट