संवेदनहीनता: इटावा जेल में नाबालिग की संदिग्ध मौत, परिजनों का आरोप पुलिस और जेल कर्मियों ने किया उत्पीड़न!

रिपोर्ट – राहुल तिवारी

इटावा जनपद की जिला जेल में रविवार देर रात एक कैदी पंकज यादव पुत्र रमेश चंद ग्राम कुकरकाट थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया ने संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी लगा ली। जिसके बाद मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई । वहीं मौके पर पहुँचे परिजनों ने युवक के नाबालिग होने के साथ पुलिस विभाग की लापरवाही की बात कही।

इस मामले  जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल मैन्युअल के अनुसार उम्र तय होती है। वहीं उन्होंने बताया कि जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी जांच के बाद उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि पंकज छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार होकर इटावा जिला जेल लाया गया।

मृतक के भाई विजय बहादुर सिंह ने बताया कि मेरे भाई 10 अगस्त को जेल आ गया था जिसके बाद 14 वे दिन उसके फाँसी लगाने की और संदिग्ध मौत जानकारी मिलती है। उसको पास के ही एक लोग ने फ़र्ज़ी छेड़छाड़ के मामले में फसा दिया था जिसमें मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने निष्पक्ष जांच किए बगैर ही उसे जेल भेज दिया।

जेल अधीक्षक राजकिशोर सिंह ने बताया कि पंकज यादव जो औरैया से धारा 363 के मामले में आया था उसने बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में गमछे से फांसी लगा आत्महत्या कर ली। वहीं आधार अनुसार उसकी उम्र कम होने की बात पर उसने कहा कि जेल मैन्युअल के अनुसार कैदी की उम्र जेल का डॉक्टर तय करता है वहीं उम्र मान्य होती है।

जांच के बाद जिसकी लापरवाही होगी की जाएगी कार्यवाही
जेल अधीक्षक राजकिशोर ने कैदी के बैरक से बाहर बाहर रहने की बात पर कहा कि यह जांच का विषय है और इस मामले में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *