सहारनपुर: साफ हुई हवा तो सहारनपुर से दिखने लगा हिमालय!

सहारनपुर: एक बार फिर साफ हुई सहारनपुर की हवा, इतनी साफ कि 150 से 200 किमी दूर हिमालय आने लगा नजर जी हां यह तस्वीर सहरानपुर के नागल की है जहाँ से हिमालय की यह सुंदर तस्वीर कैमरे में कैद हुई है।

कोविड-19 से निपटने के लिए प्रदेश भर में 24 मई तक लॉकडाउन लागू है, इसके चलते पर्यावरण और नदियां बहुत तेजी से स्वच्छ हो रही हैं, 24 घण्टों से हो रही बारिश से हवा में प्रदूषण के तौर पर उड़ने वाले कण गायब हो चुके हैं, यही वजह है कि अब बर्फ से ढकी पहाड़ियां, पर्वत श्रृंखलाएं साफ दिखाई देने लगी हैं।

इस प्रकार से हिमालय की चोटियां दिखना दुर्लभ घटना ही मानी जाती है, पिछले वर्ष 2020 अप्रैल में हमने काफी साल बाद ये श्रृंखलाएं नंगी आंखों से देखी थी और ये अक्सर तभी दिखाई देती हैं जब शाम या सुबह के समय तेज बारिश के बाद पहाड़ों पर और जिले में मौसम एकदम साफ हो जाए और सूरज की चमक काफी कम हो, तभी ये हिमालय की श्रृंखलाएं दिखाई देती हैं, लेकिन अब लॉकडाउन के चलते प्रदूषण घटकर बहुत कम हो गया है, जिस कारण से पहले भी कभी इतना बढ़िया पर्यावरण नहीं हुआ होगा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब हम उस व्यक्ति जिसने यह फोटोग्राफ अपने कैमरे से खींचा है उनके बारे में जानकारी दे रहे हैं इनका नाम है अशोक रोहिला प्रेस फ़ोटोग्राफर नागल सहारनपुर उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह वह छत पर अपने परिवार के साथ आए तो उन्हें ये पहाड़ियां नजर आईं, तब फटाफट वह अपना कैमरा उठाकर लाए और उन्होंने यह अद्भुत तस्वीरें अपने कैमरे से खींची है, बारिश के बाद खुले मौसम में चमक रही यमनोत्री/गंगोत्री की खूबसूरत पहाड़ियों की श्रृंखला को नागल में उन्होंने अपने कैमरे में कैद किया है ये पहाड़ियां एयर डिस्टेंस के हिसाब से 150 से 200 किलोमीटर दूर बताई जा रही हैं।

एजेंसी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *