सीतापुर: कोतवाली महमूदाबाद आईजी लक्ष्मी सिंह ने किया निरीक्षण, नगर भ्रमण कर लिया जायजा।

रिपोर्ट – आर डी अवस्थी,

जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद में प्रवेश करते ही महिला पुलिस कर्मचारी से अहम सवाल किया। मास्क व सेनिटाइजर की उचित व्यवस्था को लेकर निर्देश भी दिये। कोई सिपाही बिना सेनिटाइज के कोतवाली में प्रवेश नही करना चाहिए। इसके बाद महिला हेल्पलाइन डेस्क पर कार्यरत महिला कर्मचारी सीमा गौर से भी अहम प्रश्न पूछे।

संतोषजनक जवाब सुनकर आई जी लक्ष्मी सिंह ने सीमा गौर को प्रशस्तिपत्र भी दिया इसके बाद कम्प्यूटर कक्ष का मुआयना करते हुए क्षेत्र की स्थिति भी जानी व पत्रकारों से बातचीत की साथ ही उनके प्रश्नो के जवाब भी दिये। नगर का जायजा लेने पहुची आई जी लक्ष्मी सिंह ने रास्ते में एक युवक को देखा जो बिना मास्क के साइकिल से जा रहा था जिसे रोककर उसे जागरूक किया व 500 रुपये का जुर्माना भी किया तथा उसे मास्क भी दिया ताकि भविष्य में गलती न करे।

वही एक गाड़ी को सीज करने का आदेश दिया। नगर भृमण के बाद सिधौली होते हुए लखनऊ रवाना हो गई। प्रशासन शुरू से ही लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहा है अब जनता के बीच स्वयं अधिकारी जा रहे हैं व मांग कर रहे हैं कि मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करने की जरूरत है।

आई जी लक्ष्मी सिंह के साथ साथ महमूदाबाद उपजिलाधिकारी गिरीश झां, तहसीलदार अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह, कोतवाल अनिल कुमार पांडेय कोतवाली लॉ एंड ऑर्डर अरुण कुमार व महमूदाबाद कोतवाली का समस्त स्टाफ व समस्त अधिकारी कर्मचारी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *