
सीतापुर – कोतवाली अंतर्गत भोलागंज तिराहे के निकट रोडवेज बस ने बच्ची को कुचला, मौके पर हुई मौत, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम हेतु भेजा।
कोतवाली इलाके के बिसवां बहराइच मार्ग पर ग्राम भोलागंज तिराहे के निकट ग्राम कटौली थाना ईसानगर निवासी हिना उम्र 9 वर्ष पुत्री मोहम्मद जान अपने नाना मोहम्मद यूसुफ पुत्र मासूम अली निवासी ग्राम भोलागंज में बीते कई वर्षों से यहां रह रही थी।

कि आज सुबह मामू को ढूंढने के लिए भोलागंज तिराहे पर आई हुई थी, तभी बिसवां की ओर से तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस ने बच्ची को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही बस भी मौके से फरार हो गयी।
आगे कुछ दूरी पर दिबियापुर चौराहे पर पुलिस चौकी के निकट बस को रुकवा लिया गया और बस चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम हेतु भेजने की तैयारी भी शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – रामेश्वर दयाल अवस्थी